कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने कहा कि महाराष्ट्र के इतिहास में आज एक काला धब्बा था। सब कुछ सुबह जल्दबाजी में किया गया। कहीं कुछ गड़बड़ है। इससे ज्यादा शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई में वाइबी चव्हाण सेंटर में एनसीपी और शिवसेना की साझा प्रेस कॉन्फेंस में कहा कि पहले ईवीएम का खेल चल रहा था और अब यह नया खेल है। इसके बाद से मुझे नहीं लगता कि चुनावों की भी जरूरत है। कांग्रेस ने इस प्रेस कॉन्फेंस किनारा कर लिया। इस दौरान एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि अजीत पवार का फैसला पार्टी लाइन के खिलाफ है और अनुशासनहीनता है और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के पास सरकार बनाने के लिए संख्या नहीं है।इससे पहले शनिवार सुबह महाराष्ट्र के सियासत में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। देवेंद्र फडणवीस ने सीएम पद और अजीत पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है।
शरद पवार ने कहा अजीत पवार का व्यक्तिगत निर्णय
शरद पवार ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार बनाने के लिए भाजपा को समर्थन देने का अजीत पवार का निर्णय उनका व्यक्तिगत निर्णय है न कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) का। हम उनके इस फैसले का समर्थन नहीं करते हैं।